राजस्थान कांग्रेस को बड़ा झटका,पूर्व केंद्रीय मंत्री थामेंगे बीजेपी का दामन,घर वापसी की है खुशी

राजस्थान खबर:-राजस्थान में चुनावी सीजन शुरू होने के साथ ही राजनीतिक उठापटक का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। महरिया शुक्रवार सुबह 10:15 बजे बीजेपी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में एक बार फिर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ बड़ी संख्या में महरिया के समर्थक भी मौजूद रहेंगे।
सुभाष बोले- फिर से परिवार में आकर हो रही खुशी
सुभाष महरिया ने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता रहा हूं। फिर से अपनी परिवार में आकर बहुत प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। मैं पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर फिर से शामिल हो रहा हूं। ऐसे में पार्टी मुझे जो भी, जहां भी जिम्मेदारी देगी। मैं उसे अच्छे से निभाने की कोशिश करूंगा।
वहीं महरिया की घर वापसी के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी उन्हें लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से गोविंद सिंह डोटासरा के सामने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है।