राजस्थान के इन 14 जिलों मे बारिश होने की संभावना,यलो अलर्ट जारी

THE BIKANER NEWS:- बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बनने से मानसून फिर सक्रिय हो गया है। राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने अभी-अभी Yellow Alert जारी किया है। इसके तहत सिर्फ 30 मिनट में राजस्थान के इन 14 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ये जिले जयपुर, दौसा अलवर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझूनूं, चूरू, सीकर हैं। बीते 24 घंटे में राज्य के पश्चिमी जिलों में जबरदस्त बारिश हुई। जोधपुर के लूनी में सबसे ज्यादा 73 एमएम बारिश हुई।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आंध्रप्रदेश, दक्षिणी उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन तंत्र बना हुआ है। इसके आने वाले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश के कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बरसात होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की आशंका है।