
THE BIKANER NEWS:-राजस्थान के 17 जिलों में आज हीटवेव का येलो और ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 10 मई से राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 16 जिलों में बारिश की संभावना है। इससे पहले बुधवार को जयपुर समेत
राजस्थान के कई शहरों में तेज गर्मी के साथ उमस रही।
कल सीजन में पहली बार राजस्थान में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। तेज गर्मी और हीटवेव को देखते हुए कई जिलों में कलेक्टर ने स्कूल की टाइमिंग को
कम कर दिया। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर में अगले 48 घंटे के दौरान गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई है।
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 10 तारीख से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से उदयपुर कोटा और जयपर संभाग के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड से हवाएं चलेगी
आज बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में हीटवेव का येलो अलर्ट हैं। वहीं, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 10 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद
बारिश के साथ आंधी व हल्की बारिश की संभावना है। अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़,
राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर नागौर और पाली में बारिश हो सकती है ।।
आंधी बारिश की गतिविधियां 11 व 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने व कहीं-कहीं तेज आंधी 50Kmph चलने की भी आशंका हैं। इससे राज्य के तापमान में 2 से 4 डिग्री
सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।