Jaisalmer
जैसलमेर स्वर्णनगरी यातायात का यह नजारा संपूर्ण सड़के जाम,कोई यातायात कर्मी नहीं

THE BIKANER NEWS जैसलमेर कैलाश बिस्साl स्वर्णनगरी के जिला कलेक्टर बंगले के समीप बड़ाबाग रोड जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से जाम हो चुकी यह नजारा प्रात: 11 बजे का हैlसंबंधित प्रशासन कितना सजग है यह छाया चित्र बया कर रहे हैl
इसी के नजदीक प्रिया हॉस्पिटल भी हैl किसी भी मरीज को इमरजेंसी में जाना हो तो काल का ग्रास बन जाए तो संदेह नहीं किया जा सकता हैlसबंधित प्रशासन स्वयं के कर्तव्य के प्रति कितना सजग है यह तो भविष्य की गर्त में छिपा हैl