
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर। मोहल्ला विकास समिति द्वारा छोटा गोपाल जी मंदिर मे हुवा छप्पन भोग का आयोजन बड़ी संख्या मे भक्त पहुंचे दर्शन के लिए
इस दौरान महाप्रसादी का हुवा आयोजन
धर्म नगरी बीकानेर में आज छोटे गोपाल जी गली दमानि चौक में छोटे गोपाल जी मन्दिर में समस्त भक्तों के सहयोग से 56 भोग का प्रसाद ठाकुर जी को अर्पण किया और फिर सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी का आयोजन हुवा

इस दौरान मोहल्लेवासी, विजय शंकर व्यास, रवि भइया किराड़ू, रतन व्यास, मुकेश आचार्य, लालजी जोशी, शिव कुमार व्यास, दाऊ दयाल लोहिया, बंशीलाल जोशी( खूंखार मंडल), काकु लोहिया नानू पुरोहित महेंद्र व्यास अजय चांडक (सीटू) राम दमानि और किराड़ू व्यास पुरोहित परिवार के सदस्य सहित समस्त मोहलेवासी उपस्तिथ रहे
फोटो एस एन जोशी