google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेरराजस्थान

राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा और शिव शक्ति परिवार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे समर कैंप और खेल सप्ताह का हुवा समापन

THE BIKANER NEWS:-दिनांक 19 जून को शिव शक्ति भवन में खेल सप्ताह के फाइनल मुकाबले खेले गए।महासभा के संजय शर्मा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि के रूप में शिव शक्ति परिवार से बलदेव जी ,समाजसेवी निहालचंद जी,आदरणीय कैलाश जी,शांता जी और उनका पूरा ग्रुप रहा।खेल प्रकोष्ठ सयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गर्ल्स में मानसी और पूर्वी के मध्य खेला गया जिसमें मानसी ने फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।बॉयज जूनियर में धनंजय और तन्मय के बीच खेला गया जिसमें तन्मय विजेता रहे। बॉयज सीनियर में विनीत और पुनीत के मध्य खेला गया जिसमें पुनीत विजेता रहे। आयोजन समिति के निलेश शर्मा ने बताया कि चैस चैंपियनशिप में बॉयज में मोहक और पार्थ के बीच में खेला गया जिसमें मोहक विजेता रहे।गर्ल्स में कीर्ति और दिव्या के बीच खेला गया जिसमें दिव्या विजेता रही।इस मौके पर मोहित,मानव, तेजेश,अनिकेत,लोकेश, सीमा,कृष्णा,अंकिता,मानवी ,आदि उपस्थित रहे ।

Back to top button