
THE BIKANER NEWS:- राजस्थान में
शुक्रवार शाम से ही मौसम ने पलटा खाया, अजमेर, नागौर, सीकर, फतेहपुर (सीकर),
बाड़मेर, जैसलमेर में रात में ही हल्की बारिश शुरू हो गई व शनिवार सुबह-सुबह भी कई जिलो बारिश शुरू हो गई है।
बूंदाबांदी के कार लोगों की दिनचर्या में बदलाव देखने को मिला साथ ही जयपुर,
जोधपुर समेत अन्य जिलों में भी सर्द हवा चलने से सर्दी बढ़ गई।
मौसम विभाग ने आज (शनिवार)
बीकानेर, जयपुर, अजमेर और
भरतपुर संभाग के 16 जिलों में बादल
छाने, बारिश होने और ओले गिरने
का येलो अलर्ट जारी किया है। चूरू,
सीकर, अलवर, हनुमानगढ़ और
झुंझुनूं में ओले गिरने की संभावना है।
12 और 13 जनवरी को घने कोहरे
का भी अलर्ट है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक नए तंत्र के सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश व ओलावृष्टि की आशंका है।
मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जौधपुर, नागौर और श्रीगंगानर में आज कहीं बारिश, ओलावृष्टि और घने कोहरे का येलो अलर्ट है