राजस्थान में शीतलहर के मद्देनजर यहां पर 18 जनवरी तक स्कुलो में अवकाश की घोषणा

THE BIKANER NEWS:- राजस्थान सर्दी और शीतलहर का प्रकोप जारी है । जिसके चलते राजस्थान के अलग-अलग जिलों में जिला कलक्टर ने अपने स्तर पर शीतलहर के चलते अवकाश घोषित किए गए गए हैं।
अब जिला कलक्टर ने ये अवकाश 14 जनवरी से 18 जनवरी तक बढ़ाए हैं। इसके अलावा कुछ जिलों में स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है।
अलवर: 18 जनवरी तक अवकाश के आदेश जारी
अलवर जिले में बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। इस आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। तेज सर्दी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पडऩे वाले संभावित दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने जारी किया आदेश