google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरशिक्षा

राजस्थान यूथ कल्ब ने किया शिक्षक का सम्मान

THE BIKANER NEWS:-शिक्षक दिवस पर राजस्थान यूथ क्लब में किया शिक्षक का सम्मान राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी बताया की शिक्षक दिवस पर हमने आज शिक्षक का सम्मान कर अपने आप को गौरवान्ति महसूस कर रहे हैं क्लब के द्वारा शिक्षक पवन कुमार चौहिल समूह अनुदेशक
महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीकानेर को क्लब के द्वारा माला ओर शॉल पहनाकर सम्मान किया गया किया शिक्षक समाज को आईना दिखाता है देश का भविष्य बनता है शैक्षिक जगत में उनका योगदान अविस्मरणीय व अतुलनीय है। शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना तथा उन्हें सही मार्ग दिखाना भी होता है इस कार्यक्रम में भागीरथ जाखड़ चंद्रकांत व्यास पाबूराम नायक बलराज नायक विशनाराम गोदारा आदि ने सम्मान किया

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा

👇👇👇👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/IEyhLkmuqQ77K4yeIGbCnV

Back to top button