करंट की चपेट मे आने से 47 वर्षीय महिला की मौत

THE BIKANER NEWS मानकसर गांव में शनिवार को बिजली का करंट लगने से महिला की मौत हो गई। मृतका गायत्री देवी (47) पत्नी कालूराम बिश्नोई घटना के समय लोहे की तार पर धुले हुए कपड़े डाल रही थी। इस दौरान करंट आने से यह हादसा हुआ। हादसे में अचेत हुई महिलाको सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पुलिस कारवाई से मना कर दिया।इस पर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसे के समय गायत्री घर में अकेली ही थी। पति कालूराम खेत गया था, जबकि बेटा विजय खीचड़ फार्म एरिया में गया हुआ था। खेत से लौटकर पति कालूराम पत्नी को संभाला तो वह अचेत अवस्था में पड़ी थी।कालूराम ने पड़ोसियों की मदद से निजी वाहन से ट्रोमा सेंटर लेगया। जहां चिकित्सकों ने गायत्री देवी को मृत घोषित कर दिया।