Movie prime

राजस्थान स्टेट सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में मास्टर उदय फुटबॉल क्लब 6 खिलाड़ियों का चयन

 
राजस्थान स्टेट सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में मास्टर उदय फुटबॉल क्लब 6 खिलाड़ियों का चयन

राजस्थान स्टेट सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में मास्टर उदय फुटबॉल क्लब 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ 29 तारिख से 4 तारीख तक फुटबॉल टूर्नामेंट स्टेट सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता नोहर में आयोजित होगी आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने बताया है की उदय क्लब के 6 खिलाडी का चयन हुआ है जिसमे गणेश रंगा, रामेश्वर व्यास, वरुण जोशी, गौतम बिस्सा, यश व्यास, भुनेश्वर बिस्सा का चयन होने पर क्लब के शंकर बोहरा, शिव शंकर जागा, और सीनियर खिलाड़ियों ने बच्चो को बधाई और शुभकामनाएं दी आज नोहर मे बीकानेर डीएफए का पहला मैच 10 से जीत गए जिसमें उदय क्लब के रामेश्वर व्यास ने शानदार गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई