google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

गोपीनाथ भवन में खाटूश्याम कथा में आज खाटूश्याम बाबा के युवा अवस्था एवं महिसागर संगम की यात्रा का वर्णन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-गोपीनाथ मंदिर मे खाटू स्याम चरित्र कथा के आज  तृतीय दिवस मंगलवार को संगीतमय  कथा में आज महाराज जी कथा वाचक पूज्य गोवत्स आशीष जी महाराज ने कहा की खाटूश्याम बाबा का युवा अवस्था को प्रगट होना साथ ही साथ महिसागर संगम की यात्रा प्रसंग कैसे महिसागर में बाबा श्याम ने वहां पहुंच कर गुप्त क्षेत्र को विख्यात प्रगति प्रदान करी आज इसी प्रसंगों पर चर्चा हुई गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री ने बताया की संगीत टीम में दिनेश व तबला पर रवि जोशी साथ सहयोग दिया आयोजनकर्ता समस्त श्याम प्रेमी भक्त़गण संतो का स्वागत किया कथा में पांच दिन अलग-अलग विद्वान व संतो के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा आज के मुख्य यजमान की पूजा अर्चना संत भूरमल शास्त्री जी पं राहुल शास्त्री, गोवत्स पं आशुतोष शास्त्री ने पूजन करवाया

Back to top button