रामदेव मित्र मण्डल की बैठक आयोजित,धर्मशाला लोकार्पण व भोजनशाला प्रारंभ करने पर हुई चर्चा

THE BIKANER NEWS:-आज दिनांक 26 अप्रैल 2023 को श्री रामदेव मित्र मण्डल बीकानेर कार्य समिति के सदस्यो के साथ एक मिटिंग स्थानीय मोहता चौक बलदेव जी व्यास के निवास स्थान पर आयोजित हुई जिसमे आगामी 30 अप्रेल को धर्मशाला लोकार्पण व भोजनशाला प्रारंभ करने के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतू विस्तार से चर्चा हुई जिसमे विभिन्न संस्थाओ व मित्र मंडल कार्यकर्ताओ व बाबा के भक्तो को आमन्त्रित करने के साथ-साथ रामदेवरा मंदिर के सेवायत गण व बाबा रामदेवजी के वंशजो को आमन्त्रित करनै का निर्णय लिया गया। और आगामी रविवार से धर्मशाला मे नियमित न्यूनतम लागत (मात्र 40/-रुपयो मे) शाकाहारी भोजन व (10/-रुपयो) मे चाय काॅफी की व्यवस्था करने के साथ साथ रामदेवरा आनेवाले यात्रीयो के ठहरने की व्यवस्था को सूचारू करने पर चर्चा हुई। वर्तमान मे धर्मशाला को सुविधाजनक बनाने का कार्य हाथ मे लिया गया है उसमे और कुछ कमरो को वातानुकूलित बनाने का काम हाथ मे लेने का निर्णय लिया गया है जो सभी के सहयोग से संपन्न किया जायेगा।
बैठक में मित्र मण्डल के सचिव पूनम रंगा होलसेल भण्डार के पूर्व चैयरमैन सुरेन्द्र व्यास मुकेश पुरोहित बलदेव व्यास काकू सरदार केशव पुरोहित मेधातिथी जोशी शशी कान्त गणेश आचार्य मदन गोपाल शिव शकर व्यास ने भी अपने विचार रखते हुवे सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26