
THE BIKANER मुरलीधर व्यास नगर के एसी महादेव पार्क मे चल रही मुरलीधर चैलेंज कप 2025 का फाइनल मुकबला आज रावण क्लब ने 20 रनों से जीत लिया।
आयोजन से जुड़े शांतनु चौधरी और प्रियाँशु व्यास ने बताया कि आज फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सुरेंद्र श्रीमाली महादेव (मंदिर पुजारी) थे।जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया।
माजीसा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।रावण क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कन्हैया व्यास के 24 रनों के बदौलत 64 रन बनाए।जिसका पीछा करते हुए माजिसा इलेवन की पुरी टीम 44 रन पर ढेर हो गई।इस प्रकार रावण क्लब ने फाइनल मुकाबला 20 रनो से जीत लिया।फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच कन्हैया व्यास रहे।मैन ऑफ द सीरीज प्रियाँशु व्यास रहे।बेस्ट बॉलर नवरतन पुरोहित रहे।