यूटीबी नर्सेज सेवाअवधि की वृद्धि के लिए जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन

THE BIKANER NEWS यूटीबी नर्सेज़ सेवाअवधि की वृद्धि के लिए आज ज़िला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया lललित शर्मा ने बताया कि वर्तमान में utb पर कार्यरत नर्सिंग कार्मिको का सेवकाल 30 जून 2024 तक है lस्वास्थ्य व्यवस्था के सुचारू रखने हेतु पूरे राजस्थान में यूटीबी नर्सिंग ऑफ़िसर रिक्त स्थाई पदो पर कार्यरत है l
बीकानेर में ये ग्रामीण डिस्पेंसरियों और शहर में ज़िला अस्पताल पीबीएम सेटेलाइट सभी जगह अपनी सुचारू सेवाए दे रहे हैlइसीलिए आज दिनांक 12/06/2024 को हमारे द्वारा ज़िला कलेक्टर को सेवा अवधि बढ़वाने हेतु ज्ञापन दिया गया l जिसपर कलेक्टर ने आगे जयपुर संदेश प्रेषित करने का आस्वासन दिया,ज्ञापन देने में पीबीएम ज़िला अस्पताल के बजरंग सियाग,उवेश अली भाटी,ललित शर्मा,विजय तंवर,राजेश गोड़ मेघवाल,राकेश कड़वासरा और पुलकित आदि मोजूद रहे l