google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेरराजस्थान

पाँचवे राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप का इस दिन से होगा आगाज,ट्रॉफी का अनावरण

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, पुष्टिकर खेलकूद आयोजन सिमिति के तत्वाधान में होने वाले क्रिकेट के राज्य स्तरीय पुष्करणा चैलेंज कप 2025 की ट्रॉफी का बुधवार को नत्थूसर गेट के बाहर कार्यलय में हुआ अनावरण। आयोजन से जुड़े  दुर्गा दास छंगाणी ने बताया इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल स्थानीय पुष्करणा मैदान में आयोजित किया जाता है जिसमे राजस्थान के पुष्करणा समाज की टीमें भाग लेती है। इस बार ये आयोजन दिनांक 6 जनवरी से प्रारंभ होगा और इसका फाइनल मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सारे मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। फाइनल मैच दूधिया रोशनी में(डें नाइट) खेला जाएगा
ट्रॉफी का अनावरण शिक्षक नेता भंवर पुरोहित ,पँडित सुरेंद्र ओझा और गोपाल कृष्ण जोशी (टीडेजा)के हाथों हुआ। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें खेल रही है जिसके चार ग्रुप बने है। सभी ग्रुप का चयन लॉटरी के द्वारा किया गया । बलदेव देराश्री ने सभी टीमो के कप्तानों,खिलाड़ियों और अन्य महेमानो को धन्यवाद दिया।

join news group👇👇https://chat.whatsapp.com/EHeB9MrhfZM0SKgzg2YnLD

Back to top button