google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर “ आईस्टार्ट स्कूल और आईस्टार्ट नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन कार्यक्रम ” पर आउटरीच सत्र का सफल आयोजन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 16 जनवरी 2025:
राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार, की प्रमुख पहल “आईस्टार्ट स्कूल और आईस्टार्ट नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्यूबेशन कार्यक्रम ” , पर केंद्रित एक आउटरीच सत्र का आयोजन राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के प्रबंधन एवं कंप्यूटर विज्ञान विभाग में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की डॉ. ललित वर्मा ने किया। अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम “आईस्टार्ट” का उदाहरण देते हुए परिचय करवाया । श्री जयवीर सिंह शेखावत, उपदेशक, आईस्टार्ट नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, ने कहा। “ आईस्टार्ट” जैसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को नई तकनीकों से लैस करते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य के नेतृत्वकर्ता बनने के लिए प्रेरित भी करते हैं। यह पहल हमारे छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी।”

इस सत्र में श्री बिपुल कुमार, डोमेन एक्सपर्ट और लॉन्चपैड आईनेस्ट समन्वयक, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, ने आईस्टार्ट प्रोग्राम के उद्देश्यों और इसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को उद्यमिता क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें फंडिंग, मेंटरशिप, नेटवर्किंग, और अटल इनोवेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

श्रीकृष्ण ओझा, संस्थापक कैस्परटेक, ने सफलता की कहानी साझा करते हुए कहा कि ट्रेंडिंग प्रौद्योगिकियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ आईस्टार्ट , छात्रों को उच्च मांग वाले कौशल और सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाती है, बल्कि उन्हें तकनीक-आधारित अर्थव्यवस्था में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करती है।”

उन्होंने छात्रों से इन कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा, “प्रौद्योगिकी की तेज़ी से बदलती दुनिया में खुद को सक्षम बनाने का यह अवसर न गंवाएं।”

डॉ. राज कुमार ठठेरा, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य ने कार्यक्रम में बताया सत्र के दौरान छात्रों को इन सत्रों से प्रेरित हुए और बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों के तहत पंजीकरण कराने के लिए उत्साहित दिखे।

डॉ. आदित्य शर्मा ने सभी गणमान्य व्यक्ति धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी है । इस तरह छात्रों के बीच उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा देते हुए कार्यक्रम मे डॉ. कीर्ति व्यास, डॉ. प्रियंका, डॉ. ऋचा जोशी कृष्णा ओझा उपस्थित रहे ।

join whtsapp group👇👇

https://chat.whatsapp.com/HNUOCvU9EeR7AExhmkcp8Q

Back to top button