बीकानेर
रा.उ.मा.विधालय भोलासर मै आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुवा सभापन समारोह

THE BIKANER NEWS:-आज दिनांक 6/11/23 को।रा.उ.मा.विधालय।भोलासर
मै आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के
सभापन समारोह में महाराजा
गंगासिंह विश्वविद्यालय के डायरेक्ट श्री यशवंत गहलोत और कॉस्टेबल श्री ओम प्रकाश जी ने उपस्तिथ रहकर बालिकाको को आत्मरक्षा हेतु प्रोत्साहित किया व कहा कि विद्यालयों में इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये।
विद्यालय के शारीरक शिक्षक श्री अनिल चांगरा जी ने।बच्चों कि तैयारी का प्रदर्शन व अभ्यास कार्य करवाया। प्रधानचार्य श्री नरेश पोपली ने सभी का आभार प्रकट
किया व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर श्री अनुकुल सियाग, श्री राजकुमार गोदारा
श्री इंद्रसिंह , श्रीमती मीना श्रीमती हर्ष जैन उपस्तिथ रहे।