
THE BIKANER NEWS.बीकानेर। रियान इन्टरनेशनल स्कूल के द्वारा फुटबॉल के बढावे के लिए दिनांक एक से चार तक सेवन ए साईड फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजित किया जाएगा स्कूल के शारिरिक शिक्षक उमेश पुरोहित ने बताया की स्कूल द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में बीकानेर के स्कूल और एकेडमी और क्लबों को मिलाकर 32 टीमों को एंट्री दी जाएगी तथा विजेता उपविजेता को ट्रोफी वह नगद पुस्कार के साथ बेस्ट स्कोरर मैंन आँफ द मैंच आदि दिए जाएंगे तथा दिनांक 31 को माननीय शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला पोस्टर का विमोचन करेंगे।