breaking newsकोलकात्ता
रेलवे लाईन के रख रखाव के चलते इस स्टेशन की कई ट्रेनें रहेगी रद्द

कोलकाता खबर:- पूर्व रेलवे ने सियालदह मंडल ने 8 अप्रेल शनिवार रात 10:20 बजे से 9 अप्रेल रविवार सुबह 8:20बजे तक कई लोकल ट्रेनें और लम्बी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी। कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है कुछ का रूट वैकल्पिक मार्गो से डायवर्ट करने का भी है।रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेलवे लाईन में मेंटिनेंस की वजह से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m