रोजगार:-राजस्थान में आंगनबाड़ी में बंपर भर्ती, 18 जनवरी तक करें आवेदन

THE BIKANER NEWS:- राजस्थान में महिला अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है. जो भी महिला अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के नेतृत्व में काम करना चाहती है तो यह मौका उनके लिए शानदार है. क्योंकि राजस्थान सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समेत आशा सहयोगिनी के रिक्ति पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इसके तहत 500 पद भर जाएंगे. इसलिए यदि आप इन पदों के लिए योग्यता रखते हैं तो जल्द अप्लाई करें. आपको बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख भी 18 जनवरी है. इसलिए अब टाइम काफी कम बचा है. तीन दिन का ही समय शेष है.
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया वो आधिकारिक वेबसाइट wcd.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है. आपको बता दें कि बाल विकास विभाग (WCD) के अंतर्गत ये भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. जिनका चयन होगा उनको बाल विकास विभाग के निर्देश में ही काम करना होगा.
आधिक जानकारी के लिए https://wcd.rajasthan.gov.in पर क्लिक करके आप भर्ती से संबंधित जानकारी विस्तार ये जान सकते हैं, उसके लिए आपको सिर्फ यहां क्लिक करना होगा. यह भर्ती 500 पदों पर की जाएगी. इसके लिए योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं और 12वीं पास होना जरूरी है.