रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा ने स्कूल में ख़ुर्शी व पंखे किये भेंट

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 18 अक्टूबर 2023 – रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा ने आज बीकानेर के एक सरकारी स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहता सराय कादरी कांलोनी में ख़ुर्शी और पंखे भेंट किए। क्लब के सदस्यों ने स्कूल के प्रधानाचार्य को यह सामग्री सौंपी।क्लब के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया कि यह सामग्री हमने स्कूल के छात्रों के लिए खरीदी है। इससे छात्रों को पढ़ाई करने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहता है।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सामग्री छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगी।इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष रामशंकर कल्ला, सचिव चन्द्रेश पारीक , विनय हर्ष ,विनय बिस्सा ,मणिशंकर व विजयगोपल व्यास सहित अन्य क्लब के अन्य सदस्य और स्कूल के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे। क्लब ने विद्यालय परिसर में शिक्षा के लिए आगामी हर सम्भव प्रयास करने के साथ तैयार रहने का आश्वासन दिया ।