ऊंट उत्सव:-रोबिलो का संघर्ष लाया रंग पर्यटन विभाग ने अपना फैसला लिया वापस

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर,इस बार पर्यटन विभाग ने अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं को नही कराने का फैसला लिया था जिसकी की खबर सुनकर रोबिलो में काफी आक्रोश था। शहर के रोबिलो ने एक जुट होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देखर इसको फिर से शुरू करवाने के लिए कहा। साथ ही यही भी कहा कि अगर ये प्रतियोगिताएं नही होगी हम सब भूख हड़ताल करेगे और इसका विरोध भी करेगे। जिसके चलते पर्यटन विभाग को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला मरवण प्रतियोगिताएं पूर्ववत ही होगी जिसके लिए इच्छुक प्रतिभागी गुरुवार को कर सकेंगे संपर्क इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी गुरुवार शाम कार्यालय समय तक आवेदन ढोला मारू होटल परिसर स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। रोबिलो राहुल शंकर थानवी,चन्द्र प्रकाश,अशोक बोहरा,माइकल
रविन्द्र जोशी,नवनीत,योगेश सेवग,गोपाल बिस्साआदि ने इस फैसले का समर्थन किया और खुशी जताई।
Join news group👇👇