google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

अंध विद्यालय में मनाया गया रक्षा बंधन

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। ‘रक्षा बंधन शब्द का अर्थ सुरक्षा का बंधन है। यह त्यौहार बिलकुल सरल है पर इसके मायने बेहतर गहरे है’ यह बात लॉयन्स क्लब मल्टीविजन द्वारा आज शनिवार को राजकीय अंध विद्यालय में रक्षाबंधन मनाते हुए क्लब के लॉयन अविनाश भार्गव ने कही। भार्गव ने कहा कि रक्षा बंधन का उत्सव रक्त संबंधों से भी आगे तक फैला हुआ है। दोस्त, चचेरे भाई-बहन और यहां तक कि पड़ोसी भी राखी और उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं, जो समाज में व्याप्त एकता और सद्भाव का प्रतीक है।
क्लब के सचिव लॉयन प्रमोद सक्सेना ने कहा कि रक्षा बंधन सिर्फ एक धार्मिक या सांस्कृति कार्यक्रम नहीं है, यह प्रेम, सम्मान और एकजुटता के मूल्यों का प्रतिबिम्म है। ऐसी दुनिया में जहां रिश्ते कभी-कभी विभिन्न कारणों से तनावपूर्ण हो सकते हैं, यह त्यौहार इन रिश्तों को संजोने के महत्व की याद दिलाता है।
इस अवसर पर क्लब की डॉ. सुचित्रा कश्यप, पुष्पा शर्मा, अंजू जैन, प्रमिला गौतम, ज्योति विजयवर्गीय, शीला विजयवर्गीय ने विद्यालय के सभी बच्चों को तिलक लगाकार राखी पहनाकर मिठाई दी ?। चैरवित ने सभी का स्वागत किया गया।
इस मौके पर क्लब के लॉयन शशंक सक्सेना, लॉयन नीरज भटनागर, लॉयन अरूण जैन, लॉयन विजय शर्मा, अंकुर, सृष्टि उपस्थित थे।

Back to top button