
THE BIKANER NEWS:-गणेश जन्मोत्सव के सात दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ अखंड जोत और भगवान गणेश की 11000 तस्वीरों को सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित करने के अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ। भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभोम महासभा, श्री विप्र महासभा, ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि 11वें चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत गणेश चतुर्थी पर मंगलवार से अनुष्ठान का प्रारंभ सुबह 9 बजे लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर में स्थित गढ़ गणेश मंदिर से शुरू किया गया। लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर सेवग, पुजारी नवरतन सेवग, बुलाकी सेवग, श्याम देराश्री आदि के सानिध्य में अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोचार से पूजन कर सात दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ।
अनुष्ठान 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी तक मनाया जाएगा। उस दिन सवा मण मोदक का भोग गणेशजी को अर्पित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर 108 मंदिरों में सामूहिक पूजन की तैयारियां भी चल रही है। आयोजकों की तरफ से मंदिरों में पूजा की सूची बनाई जा रही है।