Movie prime

लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में चल रही रामलीला में भगवान राम और भरत मिलाप देखकर भावुक हुए भक्त

 
लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में चल रही रामलीला में भगवान राम और भरत मिलाप देखकर भावुक हुए भक्त
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री राम कला मंदिर संस्थान बीकानेर द्वारा नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर संतोषी माता मंदिर के पास रामलीला मैदान में भव्य रामलीला पंचम रात्रि में गणेश वंदना से आरम्भ हुई । उसके बाद भगवान राम जी का वनवास प्रस्थान, राजा दशरथ का स्वर्गवास और वन में भगवान राम जी और भरत जी का मिलाप प्रसंग मंचित हुआ जिसको देख कर भक्त भावुक हुए। संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी ने बताया की आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी उधोगपति राजेश जी चुरा राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के संचालक राम रतन जी धारणिया द बीकानेर न्यूज के सम्पादक उमेश जी पुरोहित और मनोज जी व्यास रहे। संस्थान के उपाध्यक्ष घनश्याम उपाध्याय ने बताया की किरदारों की भूमिका में गणेश नवीन बोड़ राम गिरीराज जोशी ललन लक्ष्मण भरत गिरीराज जोशी शत्रुघ्न मक्खन जोशी कैकई गोपाल पुरोहित सुमित्रा नकुल आचार्य कौशल्या प्रशान्त आचार्य मंथरा शंकर जी तंवर गुरु वशिष्ठ शंकर लाल भादाणी महामंत्री निलेश कुमार चतुर्वेदीआदि ने मंचन किया मंच संचालन राजा साखी द्वारा किया गया