breaking newsकोलकात्ताजुर्म
लाखो के आभूषण चुराने वाले को बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट से किया गिरफ्तार

कोलकाता खबर:- कोलकाता के पोस्ता थाना इलाके से युवक को अपनी ही चाची के घर से 35 लाख के गहने चुराने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।घटना बड़ा बाजार के कलाकार स्ट्रीट की है।35 साल के युवक का नाम मनीष शर्मा है। युवक ने दोस्तो के साथ डिस्को और रेड लाइट एरिया में जाकर पार्टी करने के लिए इस वातदात को अंजाम दिया।उसके घर से 13 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए है जो की उसने आभूषण बेच कर रखे थे।पुलिस पूछताछ कर बाकी आभूषण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m