Rajasthan Rain:-3 घंटे के अंदर बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी सर्दी, IMD ने जारी किया अलर्ट

THE BIKANER NEWS:- मौसम विभाग जयपुर की मानें तो राजस्थान में 3 घंटे के अंदर बारिश होने वाली है। जयपुर (पश्चिम) और जैसलमेर (पश्चिम) जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी होने की संभावना है। यहां तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जो आज सुबह 10 बजे से दोपहर तक प्रभावी रहेगा।
पिछले 24 घंटे के दौरान ऐसा रहा राजस्थान का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया है। राज्य में आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है लेकिन अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।
राजस्थान में धीरे-धीरे सर्दी का एहसास होने लगा है। ऐसे में मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में होने वाली बर्फबारी के चलते प्रदेश में असर देखने को मिलेगा। ऐसे में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में सर्दी जोर पकड़ सकती है। फिलहाल, प्रदेश में सुबह और रात में हल्की सर्दी की महसूस होने लगी है।
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में मौसम ने अचानक पलटी खाई और करीब आधा घंटे तक तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश हुई। कई जगह तो तूफानी बारिश के साथ ओले भी गिरे। रबी फसल की बुवाई की तैयारियों में जुटे किसानों ने इस बारिश को उपयोगी बताया है। वहीं, माना जा रहा है कि मौसम के बदले मिजाज के चलते सर्दी दिवाली से पहले अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी।