लूणकरणसर क्षेत्र में अचानक जमीन धंसने से फैली अफरातफरी

THE BIKANER NEWS. बीकानेर के लूणकरनसर में मंगलवार सुबह एक खेत में अचानक जमीन धंस गई। करीब तीस से चालीस फीट तक धंसी जमीन को देखने प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है कि अचानक ये जमीन क्यों धंस गई। जमीन एक खेत में धंसी है, ऐसे मेंकिसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
लूणकरनसर के सहजरासर गांव के पास एक खेत में किसान सुबह पहुंचा तो उसने देखा कि करीब एक बीघा जमीन धंस गई है। उबड़-खाबड़ जमीन कहीं छोटे-छोटे टीले तो बीच में से टूटकर नीचे तक धंस गए। साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि यहां से जमीन नीचे चली गई है।
रेत होने के कारण कटाव भी साफ नजर आ रहा है।लूणकरणसर के सहजरासर गांव से ढाणी भोपालराम रोड़ पर धंसी हुई
जमीन सुबह देखी गई। माना जा रहा है कि सोमवार की देर रात ये घटना हुई
है। लगभग एक बीघा से ज्यादा जमीनकैसे धंसी, ये चर्चा का विषय है।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही टाइ गर फोर्स के सदस्य भी मौके पर हैं।
काफी गहराई तक धंसी जमीन कितनी धंसी है, इसकी पड़ताल की जा रही है। मौके पर ये करीब तीस चालीस फिट गहरी नजर आ रही है और सड़क का एक हिस्सा भी धस गया है। साथ ही कई पेड़ पौधे भी जमीन में समा गये।

देखे वीडियो👇👇👇👇