शहर से युवक लापता परिजनों ने दर्ज करवाया अपहरण और फिरोती मांगने का मामला

THE BIKANER NEWS.बीकानेर में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैlआज सामने आये मामले में युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला पुरानी शिवबाड़ी रोड गली नंबर 08 अंबेडकर कॉलोनी निवासी जीत सिंह पुत्र बच्चनसिंह ने एक महिला दो व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बलजीत सिंह 20 नवंबर 2022 को शाम छह बजे घर से पार्क में घुमकर आने का कहकर निकला। तब से लेकर आज दिनांक तक मेरा पुत्र घर पर नहीं आया। इस दौरान सुरेन्द्र नाम के व्यक्ति ने बताया कि 30 लाख रुपए दोगे तो तुम्हारा बेटा मिल जाएगा। 23 दिसंबर 2022 को पाण्डे नाम के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि 10 लाख रुपए दोगे तो मैं बता दूंगा कि तुम्हारा बेटा कहां है। परिवादी ने बताया कि एक सिमरन नाम की महिला भी इन दोनों के साथ मिली हुई है जो पैसे हड़पने व उसके बेटे को गायब करने में साथ है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।