विधार्थियो के लिए ये कैसा फरमान, महामहिम के कार्यक्रम में उपस्थित दर्ज करवाने के लिए

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 7 जून, राज्यपाल श्री कलराज मिश्र शुक्रवार प्रातः नाल एयरपोर्ट पहुच गये है और यहां पहुंचने पर संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस श्री ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम और अन्य विशिष्ठ लोगो ने अगवानी की, आज दोपहर में 3वजे बाद उनका कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज ऑडिटोरियम (राजूवास) है। इस के लिए एक ऐसा आदेश जारी हुआ है जिसकी चर्चा हो रही है। डॉ तनवीर मालावत फार्म मेडिकल इंस्टिट्यूट के कार्यलय की तरफ से अपने सभी विधार्थियो के लिए 5 जून को जारी किया तुगलकी फरमान जिसमे लिखा है
शैक्षणिक सत्र 2022-23 व 2023-24 (डी.एल.एल. टी व डी.आर.टी.) के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
दिनांक 07.06.2024 को वेटनरी कॉलेज ऑडिटोरियम (राजूवास) में महामहिम कलराज मिश्रा (गवर्नर) दोपहर 3.15 बजे बीकानेर आ रहे हैं। सभी विद्यार्थियों को कॉलेज यूनिफॉर्म यथा एप्रिन कॉलेज
आईकार्ड व नेमप्लेट लगाकर उपस्थित होवें कोई भी विद्यार्थी इस प्रोग्राम में अनुपस्थित रहता है तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया
जायेगा और न ही उसके आंतरिक अंक भेजे जायेंगे। उसकी समस्त जिम्मेदारी विद्यार्थी की स्वयं की होगी ।
अब भला कोई छात्र कैसे बिना जाए रह सकता है उस कार्यक्रम में बताये।