google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

लैब टैक्नीशीयन डे के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित,मतदान का दिया संदेश

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, 15 अप्रैल। वैज्ञानिक जकारिस जैनसन की स्मृति में सोमवार को राजकीय जिला अस्पताल में जिले के लैब टैक्नीशियन संवर्ग द्वारा लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष थे।
लैब टैक्नीशीयन संघ के जिला अध्यक्ष महावीर प्रसाद सारस्वत ने स्वास्थ्य विभाग के लैब टैक्नीशियन संवर्ग की महत्ता, योगदान व प्रयासों की जानकारी दी तथा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में लैब टैक्नीशियन संवर्ग का योगदान अभुतपूर्व रहा है। मरीजों की सुविधा ही इनके सेवा का मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लैब टैक्नीशियन संवर्ग हमेशा समर्पित रहा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में सौरभ पुरोहित, मनोज व्यास, आलोक व्यास, बजरंग कुमार सोनी, अजय किराडू, सुभाष जोशी सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी संवर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/Fwf7MHv97RBKmJbdLFKCSC

Back to top button