लो-वोल्टेज,अघोषित बिजली कटौती से परेशानी *जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने विधुत विभाग को लिखा पत्र

THE BIKANER NEWS:- कोलायत /
हदां क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती और लो-वोल्टेज के चलते ग्रामीणों को दोहरी मार पड़ रही है। अघोषित बिजली कटौती के चलते पेयजल टंकियों में पर्याप्त पानी नही पहुंच पा रहा है, जिसके चलते पेयजलापूर्ति बाधित हो रही है। इसके कारण लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अघोषित बिजली कटौती के कारण पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगो को दूर दराज से टंकरों से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बढती बिजली कटौती को देखते हुए जलदाय विभाग हदां के सहायक अभियंता जयपाल प्रजापत ने जोधपुर विधुत विभाग हदां और बज्जू के सहायक अभियंता को पत्र लिखकर अवगत करवाया है।लो-वोल्टेज और बिजली कटौती से पेयजल व्यवस्था बेपटरी होने से जलदाय विभाग के सामने ग्रामीण और क्षेत्रवासी कई बार रोष प्रकट कर चुके है।
दरअसल बिजली कटौती से ज्यादा परेशानी बुजुर्ग,बच्चे और महिलाओं को हो रही है। रात में ज्यादतर बिजली कटौती रहती है जिस कारण महिलाओं को घरेलू काम में परेशान होना पड़ता है।
*कम प्रेसर से आ रहा है पानी*-
जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना का फायदा लोगों को नही मिल रहा है। हदां के वार्ड 5 सुथारों के मोहल्ले में घरों तक पानी कम प्रेसर से पहुंच रहा है। जिस कारण टंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है की गर्मी में पानी की खपत ज्यादा होती है जितना पानी नल से मिलता है उससे पेयजल में ही पूरी आपूर्ति नही हो पा रही है।जबकि घरों में गाय,बकरी और अन्य पालतू पशुओं को पानी की जरूरत होती है।
जयपाल प्रजापत सहायक अभियंता जलदाय विभाग हदां- कम प्रेसर होने के कारणों का पता लगाया जायेगा।जिनके कनेक्शन नही है दो दिन में हो जायेंगे।बिजली कटौती से भी पेयजल आपूर्ति में समस्या आ रही है। इसके लिए विधुत विभाग को पत्र लिखा है।