आज और कल राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

THE BIKANER NEWS. राजधानी जयपुर में देर रात भारी बारिश हुई है। रात एक बजे से ढाई बजे के बीच कुछ जगहों पर बिजली की कड़कड़ाहट के साथ तेज बारिश का दौर चला है। पूरे शहर को ही बारिश ने जमकर भिगोया है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर क्षेत्र से एक सिस्टम बना है और इस कारण 26 अगस्त तक लगभग पूरे राजस्थान में ही भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। एक या दो जिलों को छोड़ दिया जाए तो बाकि प्रदेश में रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। 27 अगस्त के बाद मौसम कुछ दिन साफ रहने की उम्मीद है और उसके बाद फिर धीरे-धीरे मानसून की विदाई होनी है।
25 अगस्त को इन जिलों में है बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 25 अगस्त और 26 अगस्त को भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट है। आज राजस्थान के चार जिलों बांसवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट है। यानी इन चार जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। उसके अलावा बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर और पाली शहर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन जिलों में भारी बारिश का मौसम बन रहा है। इसके अलावा अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं , करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में शानदार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
26 अगस्त को इन जिलों में है बारिश को लेकर अलर्ट
कल यानी 26 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर डूंगरपुर, सिरोही, उदयुपर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बॉर्डर पर स्थित झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिले को छोड़कर पूरे राजस्थान में ही मध्यम और भारी बारिश का अलर्ट है। जन्माष्टमी पर पूरे राजस्थान में शानदार बारिश होनी है।