google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेरराजस्थान

अगले 3 घंटो में राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रीय हो चुका है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आगामी तीन घंटों में भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, अलवर, दौसा, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और करौली में बारिश हो सकती है। जयपुर मौसम विभाग ने दौसा, धौलपुर और करौली में अति भारी बारिश  की चेतावनी जारी की है। वहीं विभाग का कहना है कि अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, कोटा और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को मूसलाधार बरसात हुई। बागीदौरा में छह इंच से अधिक, सज्जनगढ़ में साढ़े पांच इंच और गढ़ी में करीब सवा चार इंच बारिश दर्ज की गई। माही बांध में 20 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। वहीं सुरवानिया बांध के लबालब होने पर छह गेट दो-दो फीट खोले गए। बांसवाड़ा में रविवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर रातभर बना रहा। वहीं उदयपुर जिले में भी रविवार को रातभर बरसात हुई। उदयपुर (डबोक) में 5 इंच, उदयसागर में 3 इंच, मदार-बागोलिया में 2-2, उदयपुर शहर में पौने दो इंच बरसात दर्ज की गई। एक माह बाद इतनी मात्रा में बरसात हुई है। प्रदेश में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और उमसभरा माहौल रहा। माउंट आबू में नक्की झील सहित क्षेत्र में धुंध छाई रही।

Back to top button