वायु सेना विद्यालय के बच्चो ने किया सरस डेयरी का शैक्षणिक भ्रमण

THE BIKANER NEWS.कैलाश बिस्साl जैसलमेर वायु सेना विद्यालय जैसलमेर के प्रधानाचार्य श्री मान मोहम्मद नासीर उद्दीन के निर्देश पर विद्यालय के 1 से 5 तक की कुल 10 कक्षाओं के 250 छात्र छात्राओं द्वारा जैसलमेर से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित जैसलमेर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ जैसलमेर का विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कियाl
सरस डेयरी के प्रबंध संचालक डॉक्टर भरत सिंह चौधरी के मार्गदर्शन में सभी छात्र छात्राओं को मसाले की छाछ का सेवन छात्र छात्राओं को करवाया गया प्रभारी मनोज बिस्सा एवम् प्लांट इंचार्ज हरेंद्र शर्मा द्वारा सरस डेयरी के प्लांट की गतिविधि की जानकारी समस्त छात्र छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को अवगत करवाई गईl
शिक्षक संदीप यादव हेमंत हर्ष शिक्षिका पुष्पा सिंह रानिका कल्ला कीर्ति चुरा निधि चौधरी गुंजन जैमन पूनम व्यास परनीत कौर ऋचा भाटिया मोनिका राठौड़ नेहा जोशी ने सरस डेयरी का आभार के साथ कार्यों की सराहना कीl
साथ में उपस्थित रहे विद्यालय के सहायक मदन लाल भंवर लाल गज्जू देवी डेजी विलग भगवती और इंद्रा ने छात्र छात्राओं को अनुशासित ढंग से व्यवस्थित कियाl