Uncategorized

वार्ड 36 परिसीमन में तीन टुकड़ों में विभक्त,15 फीट की दूरी पर तीन पार्षद

THE BIKANER NEWS जैसलमेर( कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी का एक ऐसा वार्ड जिसे मात्र 15 फीट की दूरी परिसीमन कर 4 भागो में विभक्त करने पर वार्ड 36 के वाशियो में भारी आक्रोश व्याप्त है ।

पूर्व पार्षद श्री लीलाधर दैय्या का कहना है इस वार्ड के कार्य करवाए गए किंतु अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के द्वेष भाव चलते इस वार्ड के 4 टुकड़े कर दिए वह । विदित है इस वार्ड में दर्जी सोनार सैन आदि समुदाय रहते है। उनका कहना है भाजपा ने सबका साथ सबका विकास का नारा नगण्य हो रहा है।

अब वार्ड वाशी किस पार्षद के पास समस्या लेकर जायेंगे एक छोटे से वार्ड को विभिन्न वार्डों में समायोजित करना दुर्भाग्य है इस वार्ड को पुन 36 में ही रखा जाए अन्यथा संपूर्ण वार्ड वाशी धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दे दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!