google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsकोलकात्तादुनियादेश

देखिये कोलकाता और देश दुनिया की इस वक्त की बड़ी खबरें

कोलकाता और देश दुनिया की बड़ी खबरें

रविवार, 11 जून 2023

खास खबर👇
A. 15 जून तक गुजरात पहुंच सकता है बिपरजॉय चक्रवात: अगले कुछ घंटे में भीषण तूफान में बदलेगा; पोरबंदर, गिर-सोमनाथ और वलसाड में NDRF तैनात।

B. वाराणसी में G-20 समिट, 500 से ज्यादा डिप्लोमेट्स होंगे शामिल: मेहमानों का स्वागत करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर; 12 जून को PM जुड़ेंगे वर्चुअली।

प. बंगाल👇
C. सुबह पहले न्यूटाऊन में बड़ी दुर्घटना, 3 गाड़ियों की रेसारेसी में एक गाड़ी ने मोटरबाईक को मारी टक्कर, 2 घायल, बाईक चालक की हालत गंभीर।
D. अभिषेक बनर्जी के निजी सचिव का परिचय देकर पूर्व रेलवे के जेनरल मैनेजर से टेण्डर के नाम पर 5 करोड़ 88 लाख रुपये वसूली की चेष्टा, हेयर स्ट्रीट थाना पुलिस ने विभास सरकार एवं विश्वनाथ सरकार नामक दो लोगों को किया गिरफ्तार।
E. उत्तर 24 परगना के हाबरा, अशोकनगर में तृणमूल में बड़ी टूट, पंचायत समिति के पूर्व सभापति, पूर्व प्रधान सहित सैंकड़ों नेता-कर्मी कांग्रेस में हुए शामिल।
F. नवजोआर यात्रा के नैहट्टी पहुंचने पर सांसद सौगत राय, वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय, तापस चटर्जी, अर्जुन सिंह ने किया स्वागत, अभिषेक बनर्जी ने वरिष्ठों का पैर छूकर लिया आशीर्वाद।

G. Panchayat vote: नामांकन दाखिल करने में सबसे आगे भाजपा, दूसरे नम्बर पर सीपीएम-कांग्रेस, तृणमूल सबसे पीछे।

देश-विदेश👇
H. राजस्थान हाईकोर्ट जज से ठगी की कोशिश: कॉल कर मांगी अकाउंट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल, बताने से मना करने पर बोले अपशब्द।
I. दिल्ली से चेन्नई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में आई खराबी।
J. कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए कमाल दिखाने आए डी. शिवकुमार, महाकाल की भस्मारती में हुए शामिल।
K. राजस्थानः जयपुर में नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी, सरस सहित कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम से मार्केट सप्लाई, 3 हजार लीटर माल बरामद।
L. पटरी पर आई झारखंड की अर्थव्यवस्था: राज्य में लोग घर का सपना कर रहे पूरा; होम लोन में सबसे ज्यादा 23 फीसदी बढ़ोतरी।

M. इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकालने का मामला गरमाया, कनाडाई मेयर बोले- यह कोई अपराध नहीं।

मनोरंजन जगत👇

N. रजनीकांत की फिल्म में कैमियो कर सकते हैं अमिताभ बच्चन:32 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे, अगले साल रिलीज होगी फिल्म।

Back to top button