google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsबीकानेर

SBI ओर टाईगर4 इंडिया लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 110वे दिन भी धरना जारी

THE BIKANER NEWS. बीकानेर कचहरी परिसर में एसबीआई एटीएम गार्डों,(केयर टेकर ) पर हुए अत्याचार को लेकर 110वे दिन अनिश्चित कालीन धरना गार्डों ने जारी रखा व जिला प्रशासन बीकानेर के मार्फत प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौपा ।

धन्नाराम ककड़ ने बताया कि सभी गार्डों को पिछले 5 वर्षो का बोनस, पीएफ, रिलीवर चार्ज,सिक्योरिटी राशि, बकाया सैलरी सहित पूरे क्लेम का भुगतान व अन्य मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया गया हैधनाराम फौजी के नेतृत्व में सैकडो गार्डों व उनके परिजनो ने एसबीआई प्रशासन और टाईगर 4 इंडिया लिमिटेड एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की व ED से जांच करवाने व सिक्योरिटी एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने व कंपनी मालिक हिम्मत सिंह झाला को गिरफ्तार करने SBI के DGM विजय कुमार सहित भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की।अगर शीघ्र ही गार्डों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। व भुख हड़ताल पर बैठेंगे, आगामी दिनों में मांग नही मानने पर एसबीआई हैड ऑफिस LHO जयपुर के सामने भी प्रदेश स्तर का अनिश्चित कालीन धरना व भूख हड़ताल की जाएगी।

एसबीआई बैंक के CGM ओर DGM पर टाईगर4 इंडिया लिमिटेड कंपनी को बचाने का आरोप लगाया। इस धरने पर आज महावीर पुरोहित राष्ट्रीय मंत्री किसान संघ,खेजड़ा संघ पूजनीय स्वामी भगवानराम ,मजदूर नेता सुनील बिश्नोई, शिवलाल सरपंच, महेंद्र भादू जेजेपी प्रदेश सचिव लालचंद काकड़,गौरी शंकर सारण,आरएलपी नेता किशोर सिंह राठौड़,भवानी सिंह पलथाना,हनुमान बिश्नोई ,मदन चौधरी ,कैलाश नायक,सुनील सुथार,मालाराम नाई,पप्पू महाराज, सहित सकड़ो एटीएम गार्ड आदि शामिल हुए।

Back to top button