google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

चंद्र ग्रहण के कारण तेलीवाड़ा के रघुनाथ मन्दिर ने बदली महारास की तारीख

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- तेलीवाडा स्थित रघुनाथ मंदिर मे वर्षो से चली आ रही शरद पूर्णिमा की महारास चंद्र ग्रहण के कारण 29 अक्टूबर रविवार को होगी । जिसमे रात 12 बजे एक क्विंटल खीर के भोग के साथ रघुनाथ जी की विशेष आरती के साथ ही महारास का आयोजन किया जाएगा । जहां भगवान कृष्ण कि बाल लीला के साथ गोपिकाओ द्वारा भगवान श्रीकृष्ण कि वंशी चुराने से शुरू होकर कृष्ण कि माखन की चोरी का मंचन होता है वही महादेव लीला मे भगवान शंकर कृष्ण के बाल रूप का दर्शन करने कैलाश छोड़कर आ जाते । बली लीला मे भगवान वामन अवतार धारण कर तीन पैर मे उसका सब कुछ लेकर राजा बली का अभिमान तोङने जाते । लगभग 350 साल चल रही इस महारास मे रात 12 बजे भगवान के दर्शन हेतु सैकड़ो लोग उपस्थित रहते क्योकि भगवान श्रीकृष्ण का शीर्ष मुकुल साल मे एक दिन ही दर्शन के लिए शरद पूर्णिमा को ही उपलब्ध रहता है । इस लिए इस बार यह कार्यक्रम चंद्र ग्रहण के चलते रविवार 29 अक्टूबर को होगा ।

Back to top button