google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजनीति

विधायक व्यास ने जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर से की मुलाकात,शहर में बढ़ रहे अपराधों, जुआ,सट्टा, नशा,भूमाफिया, गुंडागर्दी को पर लगाम लगाने की कही बात

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर में विधानसभा चुनांव में विधायक जेठानंद व्यास ने बार बार कहा था की वो बीकानेर में बढ़ रहे अपराधों, जुआ,सट्टा, नशा,भूमाफिया, गुंडागर्दी को बंद करवा देंगे। लेकिन उनकी सरकार होते हुए भी इस सब पर अंकुश नही लग रहा है बल्कि इजाफा ही हो रहा है खुद बीकानेर एसपी ऑफिस में जाकर ज्ञापन दिया और चर्चा की। विधायक जेठानंद व्यास ने खुद भी माना कि बीकानेर में बढ़ रहे है अपराध। जिसके लिए आज जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर से मिल शहर में अपराध रोकने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया। और कहा कि जिन घरों में दो या तीन बार जुआ पकड़ा जाए उन घरो की सीज कर देना चाहिए जिसे दुसरो में भय पैदा हो और अपने घरों में जुआ ना खिलवाये और कहा कि जो भूमाफिया है उनपर पर अंकुश लगे साथ ही कुछ घटनाओं का जिक्र भी किया और बंद पड़ी पुलिस चौकी भी खुलवाने को कहा इस पर एसपी ने रात्रि गश्त बढ़ाने, मुखबिर सूचना तंत्र और ज्यादा मजबूत करने व खुद द्वारा लगातार मॉनिटरिंग करने का आश्वासन दिया गया।
व्यास ने कहा कि बीकानेर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है फिर भी एसपी ने कहा है कि और भी तेजी से इन पर अंकुश लगाने की कवायद करेगे।
शहर की गलियों में दीपावली पर गली गली होता है जुआ देखते है उन पर कब लगाम लगती है। विधायक व्यास ने कहा कि में छोटा सा आदमी हु कही भी किसी से भी जाकर मिलने में मुझे कोई दिक्कत नही है।

Back to top button