विधायक व्यास ने लिया पीबीएम अस्पताल का जायजा व्यवस्थाओं से दिखे नाखुश

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर पश्चिम से जीतकर आये भाजपा विधायक जेठानंद व्यास लगातार अपने कार्य क्षेत्र लोगो के बीच पहुचकर उनकी समस्याएं जानकर समाधान करवाने का प्रयास कर रहे है।आज बुधवार को पीबीएम अस्पताल पहुचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजो से भी बातचीत की। व्यास अस्पताल की साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं से नाखुश दिखे।उन्होंने वहां पर अधिकारियों को अवगत करवाया और कहा कि जल्द से जल्द अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद होनी चाईए और मरीजो को किसी प्रकार की कोई असुविधा या परेशानी नही होनी चाहिए।
साथ ही विधायक जेठानंद व्यास ने पीबीएम के जनाना अस्पताल भवन के पास संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। इसका संचालन नगर निगम द्वारा।मारवाड़ जन सेवा समिति, गोमा देवी चमडिया।चैरिटेबल ट्रस्ट तथा लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इस दौरान विधायक ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को सर्दी के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। रैन बसेरा संचालक रमेश व्यास ने बताया कि यहां प्रतिदिन लगभग बारह सौ लोगों को जन सहयोग।से चाय बिस्किट तथा विश्राम की सुविधा उपलब्ध।करवाई जाती है। इस दौरान डॉ. एल के कपिल, हरि किसन राजपुरोहित, मनीराम सोनी, महेश डारा आदि मौजूद रहे।