विधि छात्रों ने दिया ज्ञापन

रामपुरिया लॉ कॉलेज के प्रधानचार्य को ज्ञापन
THE BIKANER NEWS
विधि छात्रों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन दिया ज्ञापन में लिखा था विश्व विद्यालय की तरफ से मैसेज आया है कि प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोविजनल के आधार पर उनको द्वितीय वर्ष में बैठाया जाए और द्वितीय वर्ष की फीस जमा करवाई जाए जिसको लेकर छात्रों में रोष था कि प्रथम वर्ष की अभी तक परीक्षा नही हुई है क्या परिणाम रहेगा फीस पहले कैसे जमा करवाए , रामपुरिया लॉ कॉलेज के प्रधानचार्य को ज्ञापन दिया और 2 दिन का समय दिया गया है अगर 2 दिन में छात्रों की मांग नही मानी जाती है तो छात्रों द्वारा प्रदर्शन भी किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी
ज्ञापन में हंसराज चौधरी शुभम मनीष सांखला हेमंत कातेल संजीत सिंह दिव्यराज मनीष पंचारिया पंकज सुथार मनीष चायल पालनाथ मुकेश महिमा पारीक श्वेता शर्मा नफीसा बानो परमिंदर बादल सिंह , जसवंत सिंह , जेवरात सिंह , स्वरूप शर्मा
आदि विधि छात्र मौजूद रहे
