बीकानेर
विधुत सुधार कार्य हेतू कल सुबह दो घँटे रहेगी बिजली कटौती

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:- दिनांक 10 अक्तूबर 2024 गुरुवार को 132 के वी GSS नापासर पर विद्युत सुधार कार्य होने के कारण सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक नापासर शहर ,रीको क्षेत्र, रामसर, तेजरासर, बेलासर, कल्याणसर, किलचू ,केसरदेसर जाटान, केसरदेसर बोहरान, गुसाईसर, नोरंगदेसर गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.