आज शहर के इस मंदिर के पुजारी के घर किए चोरो ने हाथ साफ

THE BIKANER NEWS, बीकानेर। जिले में सर्दी के बढ़ने के साथ ही चोरी का ग्राफ़ भी बढ़ गया है । ताज़ा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर की है। जहां पर
अज्ञात चोरों ने घर में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को
अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह चोरी बाबा रामदेवी जी मंदिर के पुजारी जुगलकिशोर कच्छावा के घर में हुई है। जहां पर चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर लिया। चोरों ने घर से 1 किलो चंादी के आंवल, 500 ग्राम चांदी की चूडियां, चांदी का छत्र 500 ग्राम, सोने की नेकलेस 2 भरी सोने की, सोने के गटरिया 2 भरी सोने के, रमझोल 2 जोड़ी चांदी की करीब एक किलो चंदी के, भुजबंद दोनो हाथ के, सोने की अंगूठी, 50 हजार रुपए नकद, मंगलसूत्र सोने का सहित अनेक सामान चोरी कर ली है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच मे जुटी है।