बदमाशों ने महिला जज की बनाई अश्लील फोटो और किया ब्लैकमेल..

राजस्थान खबर:- जयपुर। राजधानी जयपुर में एक महिला न्यायिक अधिकारी को ब्लैकमेल कर लाखों रूपए की मांग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी की ओर से सदर थाने में शिकायत दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अज्ञात शक्स ने कोर्ट और घर पर पार्सल भेजा। पार्सल में एक पत्र और कुछ फोटो शामिल थे। ये फोटो एडिट कर तैयार किए गए थे। फोटो को वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर पार्सल भेजने वाले शक्स ने 20 लाख रूपए की मांग भी की। आरोपी ने पैसा कब और कहां भेजना है इसके लिए बाद में संपर्क करने की भी बात लिखी।
पत्र मिलने के बाद खौफ के चलते महिला अधिकारी ने कोर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और कर्मचारी की सहायता से आरोपी को चिन्हित किया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की है। पुलिस की ओर से इसके लिए अलग से पुलिस टीम का गठन किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।