विप्र सेना ने भगवान परशुराम सर्किल पब्लिक पार्क में किया श्रमदान

THE BIKANER NEWS:- आज विप्र सेना द्वारा स्वच्छ बीकानेर अभियान के तहत भगवान परशुराम सर्किल पब्लिक पार्क में साफ सफाई का कार्य किया जिसमें विप्र सेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नित्यानंद जी पारीक, जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार जाजङा, उपाध्यक्ष रामदयाल जी पंचारिया पार्षद, मुरली जी रंगा, सचिव रवि जी रंगा व गणेश ओझा महेंद्र कुमार जाजड़ा, हितेश जाजड़ा, मोहित जाजड़ा व रोहित जाजड़ा आदि उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष इंद्र कुमार जाजड़ा ने बताया कि अगली बार भगवान परशुराम सर्किल में पौधारोपण किया जाएगा व नित्यानंद जी पारीक ने बताया कि इसमें लाइट व फवारा सिस्टम चालू करने व इस के सौंदर्य करण रख रखाव के लिए संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाए ,इंद्र कुमार जाजड़ा जिला अध्यक्ष विप्र सेना
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुडे न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा