google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

जेसीबी चालक की लापरवाही बनी जनता के परेशानी की वजह पाँच घँटे बिना लाइट रहने को मजबूर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-29 मई, भीषण गर्मी से आमजन परेशान है दिन भर दुकान ऑफिस फील्ड पर काम कर के घर आकर एसी कूलर चला कर अपनी थकान मिटाना चाहता है लेकिन बार बार बिजली कटौती चेन से बैठने नही दे रही। आज तो एक JCB चालक की लापरवाही की वजह से पिछले 5 घँटे से शहर के अंदरूनी हिस्से के लोग बिना बिजली बैठे है। मिली जानकारी के अनुसार नत्थूसर गेट के बाहर संसोलाव तालाब के पास बिजली के तारो को सरकारी विभाग के काम आने वाली  JCB मशीन ने नुकसान पहुचा दिया और लाइट चली गयी। जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ा। शहरवासी बिजली विभाग में फ़ोन कर कर के परेशान हो गये मगर कोई जवाब नही मिला। THE BIKANER NEWS ने जब जानकारी ली तो पता चला कि इस वजह से लाइट गई है। मौके पर जाकर देखा तो काम चल रहा था। मौके पर स्थानीय पार्षद दुर्गादास छंगाणी मौजूद थे और कोई भी स्थानीय नेता विधायक का कही अता पता नही था। वहां पर मौजूद लोगों से पूछा तो बताया की जलदाय विभाग की jcb की वजह से तार टूट गये

Back to top button