पीबीएम अस्पताल के मरीजों के लिए 15 फराटा पंखे भेंट

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, 30 मई। भीषण गर्मी के मद्देनजर मारवाड़ जनसेवा समिति की प्रेरणा से एस आर ग्रुप हाडला के युद्ध वीर सिंह भाटी डुकसा द्वारा पीबीएम अस्पताल के मरीजों के लिए 15 फराटा पंखे भेंट किए।
इस अवसर पर डॉ. एल.के. कपिल, मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, महेंद्र चांवरिया, समुद्र सिंह भाटी, लाल चंदन पटेर उपस्थित रहे। युद्ध वीर सिंह भाटी ने कहा कि मरीजों के लिए 15 कूलर भी दिए जाएंगे। ये मारवाड़ जनसेवा समिति की प्याऊ पर यह उपलब्ध रहेंगे तथा जिस किसी मरीज के लिए इसकी आवश्यकता होगी उनके परिजन अपना कोई भी आईडी कार्ड व कुछ शुल्क जमा करवा के ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंखा व कुलर वापस जमा करवाने के बाद आईडी व शुल्क वापस कर दिया जाएगा। मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष ने इस नेक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।