विभिन्न मुद्दों को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन की बैठक संपन्न
बैंक आफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन राज (AIBEA) बीकानेर क्षेत्र की सरंचना बैठक बैंक प्रबंधन के साथ 03 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई, संगठन की ओर से संरचनात्मक बैठक में बीकानेर क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों बैंक सेवा लाभ, बैंक नीतियों का उल्लंघन करने पर बातचीत कर समस्याओं का निराकरण, गंभीर रूप पीड़ित सदस्यों के स्थानांतरण पर सहमति प्रकट की व अन्य मुद्दों पर संगठन की ओर से महासचिव साथी एल.के.गुप्ता कोटा, संगठन सचिव साथी रवि कांत शर्मा जयपुर, उपमहासचिव साथी रामदेव राठौड़ बीकानेर क्षेत्र, उपमहासचिव साथी वेद प्रकाश राणा भरतपुर क्षेत्र, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र उपाध्याय, जिला सचिव संदीप साखियां एवं बैंक प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रमुख योगेश कुमार यादव उप क्षेत्रीय प्रमुख संदीप खेतान मुख्य मासंप्र अमित मजूमदार ने प्रतिनिधित्व किया।
बैठक क्षेत्रीय कार्यालय बीकानेर में आयोजित की गई है ।
बैंक नीतियों व लक्ष्यों के बारे विस्तृत जानकारी क्षेत्रीय प्रमुख योगेश कुमार यादव ने प्रदान की, महासचिव साथी एल.के.गप्ता व उपमहासचिव साथी रामदेव राठौड़ ने बैंक प्रबंधन को सदस्यों समस्याओं से पूर्ण रूप से अवगत करवाया गया जिस बैंक ने सहमति जताई ।
सरंचना बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न बैठक के लिए उपमहासचिव वेद प्रकाश राणा ने प्रबंधन का आभार व्यक्त किया ।

