
कोलकाता खबर:-आगामी रविवार, 23 जून 2024 को मध्य कोलकाता माहेश्वरी संगठन के द्वारा एक विशाल रक्तदान, नेत्रदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन AJ’s बैंक्वेट में सुबह 10 बजे से करना सुनिश्चित हुआ है।
इस रक्तदान शिविर में रक्तदान के साथ साथ मरणोपरांत नेत्रदान करने वालो का पंजीकरण भी किया जाएगा और साथ में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है।
रक्तदान करने के इछुक व्यक्ति नीचे दिए गए कार्यक्रम संयोजको में से किसी एक को अपना नाम एवं मोबाइल नंबर लिखवा के अपना पंजीकरण सुनिस्चित करे।
*कार्यक्रम संयोजक*
अशोक कुमार डागा 9836299968
जोगराज बाहेती 9830767717
सुनीता मंत्री 8017263110
पद्मा राठी 9903081897
मनोज मल 9007665555
सुरेश कोठारी 9875685006