google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्तादेशधर्म

चक्षु हीन दिव्यांग व्यक्तियो के लिए सेवा शिविर आयोजित:-पढ़े खबर

कोलकाता खबर:-

आओ दीप जलाऐ वहाॅ,
जहां आज भी अंधेरा है

चक्षु हीन जिन्हें वंचित दिव्यांग कहा जाता है जो आज भी मुख्य धारा से कोसो दूर है, वहां उन लोगों के बीच जाकर श्री श्याम परिवार नेचुरल सिटी गो सेवा प्रकल्प पुनः अपनी संस्कृति और समाज के प्रति मानव कर्तव्यों से जुड़ने का एक प्रयास करते हुए इस तृतीय दिव्यांग सेवा शिविर आयोजित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सबसे कर लो प्यार जगत में कोई नहीं पराया है की भावना को जागृत करने का कार्य निरंतर प्रयासरत है। आप सभी के सहयोग और सहभागिता से यह पुनीत कार्य संभव हो पा रहा है। इस कार्यक्रम मे N I P के करीबन 70 दिव्यांग इस सेवा शिविर में भाग लेने आये। शुक्रवार २६ जनवरी 202४ (गणतंत्र दिवस) को नेचुरल सिटी कॉन्प्लेक्स के कम्युनिस्ट हाल मे सुबह १० बजे से आयोजित हुआ। मानव समाज में सबसे कष्ट कारी जीवन नेत्रहीनों का होता है। समाज का इनके प्रति यह उत्तरदायित्व है कि इन्हें दया का पात्र ना बनने दें, बल्कि इनको स्वावलंबी तथा यथोचित सामाजिक जीवन जीने में इनकी सहायता करें। आइए हम सब मिलकर इनके जीवन का उजाला बने,तथा इन्हें भी राष्ट्र सेवा करने का अवसर प्रदान करें। आप अपनें किसी प्रियजन की स्मृति, जन्मदिन, बर्षगाठ में नेत्रहीन परिवारों को अन्न दान कर अक्षय पुण्य के भागी बन सकते हैं। अन्नदान तथा भोजन आदि कार्यक्रम के लिए सेवा राशि मात्र केवल ₹ 2000/- रखी गई है। इस राशि से इन नेत्रहीन परिवार को हम सहायता प्रदान कर सकते हैं।(अन्नदान, भोजन) आप सभी से अनुरोध है कि इस सेवा शिविर में आगे आकर नेत्रहीनों का सहारा बन कर उनका सहयोग करें,उनके जीवन का उजाला बने।

आयोजक:-
श्री श्याम परिवार नेचुरल सिटी गो सेवा प्रकल्प
सम्पर्क सुत्
9051554258
9903387125
7003842273
वसुदेव कुटुंबकम

कोलकाता और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS

Back to top button